About Us

indiakasafar.com में आपका स्वागत हैं।

हमारे बारे में

India ka Safar पर आप सभी का स्वागत है, मेरा नाम दक्षा है और में गुजरात जिले के छोटे से गऊ में निवास करती हु। मुझे घूमना और नई जगह पे घूमना बेहद पसंद है उस वजह से हमने ये वेबसाइट को चालू किया है।

वेबसाइट के बारे में

इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको भारत के विभिन्न खूबसूरत जगह के बारे में जानकारी प्रदान करते है, उसके अलावा हम जगह की जानकारी, जगह पर कैसे पहुंचे, ठहरने के लिए क्या करे, भोजन के लिए क्या करे वैसी सब जानकारी हम इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक पहुंचने का काम करते है।

अगर indiakasafar.com के लिए कुछ सुझाव है, तो आप हमने जरूर से ईमेल के माध्यम से या संपर्क फॉर्म की मदद से जरूर से संपर्क करे, आपका दिन शुभ हो धन्यवाद